Best Bishnoi Status in Hindi - Royal & Attitude Bishnoi Status
Bishnoi Status in Hindi: Today i am sharing with you the latest collection of Bishnoi status in Hindi. We have created royal bishnoi status, bishnois attitude status.
Best Bishnoi status in hindi
1. हम बिश्नोई बादशाह भले ही न हो लेकिन राज हमारा ही है. 👑
2. छोरा बिश्नोई का बदमाश कोनी है पर खौफ सारे शहर में चल रहा है. 😎🏙️
3. बिश्नोई की औकात की बात वो करते है, जिनकी सात पुश्ते बिश्नोई की बराबरी न कर सकीं. 💪🤝
4. एक छोरी नु बोली बिश्नोई में अलग के है, तो बिश्नोई बोला पूरी दुनिया मे ले तू खोज मिले ना बिश्नोई जैसी मौज... 🌍🔍
5. ऐसी कोई छोरी नहीं जो बिश्नोई के प्यार में खोई नहीं, वो बिश्नोई ही क्या जिसके पीछे छोरी रोई नहीं. 💖😢
6. भाई बिश्नोई के बालक है, कुछ तो न्यारे पावगे और सुन यारी दोस्ती में कद भी बुला लिए बिश्नोई तेरे गेल खड़े सारे के सारे पावगे... 🤝👬
7. हम बिश्नोई है, जब हमारे पास करण न कुछ न होता खास तो हम करते है लोगों का जीना नाश... 💰💔
8. शौक तो सभी रखते है शेर बनने का लेकिन बिश्नोई तो जात ही शेरों की है... 🦁🔥
9. खानदान में बाप का और घर में रसोई का और दुनिया में बिश्नोई का बहुत महत्व है... 🏰🍳
10. सोने के जेवर तो फिर भी सस्ते महंगे होते रह, लेकिन विश्नोई के तेवर महंगे रहेंगे... 💍💸
11. हमे गाम में बिश्नोई साब कहते है और तेरे शहर में बड़े बाप का बिगड़ा नवाब कहते है... 🏞️🏙️
12. बिश्नोई कभी लड़ाई नहीं करेंगे नाश करेंगे, जो दुष्मन जिंदा बचा होगा उसे भी लाश कर देंगे... ⚔️💀
13. दौलत में आग लगाकर हमने ये शौक पाले हैं, कोई पूछे तुमसे तो कह देना हम बिश्नोई हरियाणे वाले हैं... 🔥🔥
14. तलवार पुरानी है पर धार वही है, वक़्त बदल गया पर बिश्नोई वही है... 🗡️⌛
15. समय बदला है, लेकिन शान वहीं है। जो हिरण देवता बचाने से मुकर जा वो बिश्नोई नहीं है। 🕰️🦌
Bishnoi attitude status
बेटा बिश्नोई है हम हमारे इलाके में शिकार नहीं शाकाहार चलता है... 🦌🥬
हम बिश्नोई हिरण को पूजते है, सलमान खान तो क्या अब सारी दुनिया के शिकारी हिरण का शिकार करने से पहले 100 बार सोचते है... 🙏🦌💭
प्रकृति हम बिश्नोई की माँ है और माँ के लिए हम जान दे भी सकते है और जान ले भी सकते है... 🌿👩👦💓
हम बिश्नोई भोजन करे तो शाकाहारी है और दुश्मन के लिए शिकारी है... 🍛🦁
दो चीज़ा त हमेशा दूर रहना चाहिए,
जर लगी सुई से और गुस्से में भड़के बिश्नोई से... 🧷😠
बिश्नोई एक कौम नहीं नस्ल है और आज भी बिश्नोई का खून वहीं अस्ल है... 👪🩸
बिश्नोई का वक़्त बदलता है, लाडले बिश्नोई का रक्त नहीं और बिश्नोई होने गर्व नहीं घमंड है... ⌛🏹😎
गाजर का हलवा और बिश्नोई का जलवा पूरी दुनिया में मशहूर है, लड़कियां हमारे पीछे पड़ी इसमें हमारा क्या कसूर है.... 🥕🌟👸
हम बिश्नोई न स्वाद देसी सरसों का साग लगे, देसीपना हमारी पहचान है, शहर वालों के कलेजे में हमारी चौधर देख के आग लगे... 🍛🏙️🔥
जब बिश्नोई नाम की राग लागे, तो पानी में भी आग लागे हैं 🔥💦
चौधर सिर्फ बिश्नोई की चलती है, इसलिए दुनिया की बहुत जलती है... 👑🔥
बिश्नोई कम बोलता है, लेकिन बिश्नोई के डर World डोलता है। ये बात बिश्नोई नहीं इतिहास बोलता है... 🤫🌏
बिश्नोई है हम राज चलता है हमारा यहां, हमसा चौधरी मिलेगा नहीं घूम के देख लो सारा जहां... 👑👀🌍
बदमाशों की धमकियां हमे मत दो, हम Lawrence Bishnoi के fan है और सुन हमारे इलाके में पेड़ काटना और हिरण का शिकार दोनों Ban है... 💯🦌🚫
Royal bishnoi status in Hindi
अपना नाम राजा तो कोई भी रख लेगा , लेकिन राज बिश्नोई का रहेगा... 👑🦌
अपने चारों तरफ देखो हरियाली ही हरियाली है, मतलब छोरी तू बिश्नोई के क्षेत्र में आली है... 🌿👀
माँ बाप के आगे सिर हमेशा झुकेगा, बाकी बिश्नोई किसी के रोके नहीं रुकेगा... 👨👩👦🙏
हम बिश्नोई जैसा दिलदार नहीं, हम बिश्नोई जैसा प्रकृति से किसी को प्यार नहीं... 💖🌿
बिश्नोई बंदूकों से नहीं डरते क्योंकि बंदूकें तो हमारे संदूको में पड़ी है... 🔫📦
बिश्नोई के यार गुर्जर और जाट है, बिश्नोई की रीस मत करे इनके न्यारे ठाठ है... 👬🚜
बिश्नोई के गुर्जर, जाट और यादव यार है, इनके अलावा बिश्नोई किसी पर भरोसा नहीं करता क्योंकि बाकी दुनिया जार है... 👨👨👦💪🤝
बिश्नोई किसा भी हो, लेकिन कहलाएगा तो चौधरी साब ही न... 👑💼
बिश्नोई ने गुलामी ना करी किसी की चाहे कोई कितना भी खास हो और बेटा हम नहीं डरते किसी से चाहे कोई कितना ही बड़ा गुंडा-बदमाश हो... 👊🚫
तुमने फूंक मार के सिर्फ गुब्बारे पाडे है कलेजा कैसे पाड़ते है ये बिश्नोई बतायेंगे... 💨🎈🏹
जो जल्दी चढ़ जा वो फौजियों वाली रम नहीं और बिश्नोई ने सुधार दे ऐसा किसी में दम नहीं... 🏹🚫
चौधर की निशानी हुक्का स , जबै तो बिश्नोई का रुक्का स, बदमाश तो घने मिलेंगे असली ख़ौफ़ तो बिश्नोई का ऐ सै दुनिया में, बाकी टोरा सब का सुक्का सै.. 🚬🦁💪
हमे लोग कहते है चौधरी, क्योंकि बिश्नोई है हमारी बिरादरी... 👑👥
16 का डोला है और 46 की छाती है,
घर में घुस के मारेंगे बेटा क्योंकि बिश्नोई है हमारी जाति... 💪🏋️♂️
बिश्नोई माडा ही ठीक है, आच्छा न तो दुनिया जीन नहीं देती और हमारी जिंदगी वैसे ही लम्बी है.... 🦌🌿🌏